भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा ने सरकार तो बना ली लेकिन जिस प्रकार से मुख्यमंत्री के अलावा मंत्रिमंडल का विस्तार कोरोना महामारी के बीच नही हो सका।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि मध्यप्रदेश में शनिवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। एक दो दिन में 10 से 12 मंत्री शपथग्रहण कर सकते हैं। स्टेट गैरेज को गाड़ियां तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं खबर ये भी है कि डिप्टी सीएम का पद सिंधिया के किसी करीबी को दिया जा सकता है।
सिंधिया और अमित शाह की मुलाकात के बाद हलचल तेज हो गई है। बता दें सत्ता पलट के बाद एमपी में अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है।