डॉ धाकड़ की योजना से ग्वालियर में कोरोना शून्य पर



ग्वालियर- पूरी दुनिया इस समय कोरोना की चपेट में है और चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है लोग घरों में खुद को कैद किए हुए हैं तो सरकार के साथ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना योद्धा के रूप में उससे लड़ रहा है । ग्वालियर आज की तारीख में कोरोना संक्रमित के मामले में शून्य पर है और ये सब हो पाया है गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डॉ आर के एस धाकड़ ( प्रोफेसर GRMC ग्वालियर ) और उनके सहयोगी डॉ सुनील अग्रवाल की प्लानिंग से । डॉ धाकड़ का कहना है कि हमारी जो योजना थी कोरोना को रोकने की उस पर नगर निगम सहित प्रशासन ने न केवल सहयोग दिया बल्कि उस योजना पर क्रियान्वयन भी किया और आज हम भगवान् की कृपा से कोरोना संकृमित की संख्या शून्य पर है ,डॉ धाकड़ के अनुसार सबसे पहले जयारोग्य अस्पताल में ओपीडी और ऑपेरशन थेटर को बंद रखा,इन्हें केवल एमरजेंसी के लिए ही अनुमति थी,इसके अलावा जिले को नाकाबंदी किया और इतना ही नहीं जिन स्थानों को हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया उनको सील भी किया गया । ये सब जिला प्रशासन,पुलिस विभाग और नगर निगम के सहयोग से हो पाया ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.