अमन पब्लिक विद्यालय परिवार ने किया पोहरी में कोरोना फाइटरों का सम्मान
0
Monday, April 13, 2020
पोहरी-दुनिया व देश मे जिस प्रकार से कोरोना वायरस से जनता लड़ रही है लगातार विश्व सहित देश मे भी मामले बढ़ते जा रहे है इसी बीच जनता की सेवा लगे कोरोना फाइटरों का भी सम्मान किया गया। पोहरी अमन पब्लिक विद्यालय परिवार के संचालक शैलेन्द्रगिर्राज धाकड़ ने दिन रात कोरोना से जनता को बचने के लिए सेवा दे रहे पोहरी पुलिस कर्मचारियो को सम्मान किया गया इस मौके पर पोहरी के समस्त पत्रकार भाइयों और थाना पोहरी के समस्त पुलिस कर्मियों को तौलिया भेँट कर उनका सम्मान किया गया इस दौरन जनता को हर खबर पुहचने वाले मीडिया कर्मी का भी अमन पब्लिक विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया
Tags