शिवपुरी-माधव विहार न्यू शिव का कॉलोनी शिवपुरी के दीपक शर्मा की उनके पड़ोसियों और कालोनी के कुछ लोगों से पूर्व से अनवन रही है। कालोनी में अच्छे रिश्ते नहीं होने से श्री दीपक शर्मा ने दूसरी कालोनी में रहने की योजना के तहत न्यू शिव कालोनी के अपने मकान को बेचने का सोचा था। इसी दौरान श्री शर्मा कोरोंना संक्रमित हो गए।
शर्मा ने बताया कि उनके उपचार से वह संतुष्ट है। अब वह पूरी तरह संतुष्ट है और उन्हें कालोनी वालो से कोई परेशानी नहीं है। न्यू शिव कालोनी के अपने मकान को बेचने का अब मन नहीं है। उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है।
न्यू शिव कालोनी के रहवासियों ने बताया कि श्री शर्मा के कोरोना संक्रमित होने के बाद दीपक के परिवार जन के द्वारा होम क्वारंटाइन के समय घर से बाहर घूमते थे और मना करने पर बहस करते थे। लेकिन यह बात अब पुरानी हो गई।
श्री दीपक शर्मा और न्यू शिव कालोनी शिवपुरी के रहवासियों ने यह जानकारी आज तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक शिवपुरी के दल को दी। एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर ने भी उनसे चर्चा की। उन्होंने दीपक शर्मा की कालोनी वालो से कोरोना संक्रमित होने पर अच्छा व्यवहार नहीं होने के चलते कालोनी से मकान बेच कर जाने की खबर संज्ञान में आने पर वस्तुस्थिति प्राप्त की। उन्होंने दीपक से चर्चा करके वास्तविक स्थिति जानी।
