पोहरी-कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉक डाउन है इधर माता एवं बच्चों को सेवाएं दे रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहियका एएनएम द्वारा टीकाकरण टेक होम राशन वितरण का काम किया जा रहा है इन मैदानी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्राई नई दिल्ली के सहयोग से विकास संवाद समिति पोहरी द्वारा सभी ब्लॉक की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता साहिका आशा कार्यकर्ता एएनएम को सैनिटाइजर मास्क p p E किट का वितरण किया गया जिसमें एक कार्यकर्ता को 13 मास्क डिस्पोजल तथा 4 मास्क कॉटन एवं दो सैनिटाइजर एक किट में एक कार्यकर्ता को हैं इस प्रकार पोहरी ब्लॉक की 500 से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साहियका आशा कार्यकर्ता एएनएम आईसीडीएस सुपरवाइजरो को एक एक किट दी गई जिससे कोरोना से बचाव किया जा सके और माता एवं बच्चों को जो सेवा दी जा रही हैं जैसे टेक होम राशन गर्भवती महिलाओं को बच्चों को दिया जा सके इसी प्रकार गांव में जो टीकाकरण किया जा रहा है गर्भवती महिलाओं को बच्चों को वह आसानी से किया जा सके इसके लिए सभी ब्लॉक की फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को एक किट उपलब्ध कराई गई है जिसमें 322 किट आईसीडीएस विभाग पोहरी के परियोजना अधिकारी श्री नीरज सिंह गुर्जर जी के माध्यम से कार्यकर्ताओं तक पहुंचाई जा रही हैं तथा आशा कार्यकर्ता एएनएम को संस्था द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं
