पोहरी में जैन मिलन ने पक्षियो को दाना,गाय को रोटी चारा खिलाकर मनाया स्थापना दिवस

                       
योगेन्द्र जैन पोहरी- देश मे वर्तमान में लॉक डाउन के चलते सभी लोग घरों में कैद है इस लॉक डाउन में पशु पक्षियो के दाने पानी की चिंता भी सभी को है इस लिए लॉक डाउन में जैन मिलन द्वारा अपना 55 वा स्थापना दिवस इस बार जानवरो को रोटी चारा एव पाक्षियो को दाना डालकर मनाने का फैसला किया है
जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 2 की शाखा पोहरी में जैन मिलन  द्वारा सुबह से ही पशुओं को रोटी चारा खिलाकर जैन मिलन का स्थापना दिवस मनाया गया इस भीषण गर्मी में जहाँ एक ओर पानी पीने के लिए नही मिल रहा है  इस लिए जैन मिलन पोहरी  द्वारा भी पेड़ो पर पाक्षियो के लिए सकोरे टांगे गए जिसमे पाक्षियो के लिए पीने के लिए पानी मिल सके साथ ही पाक्षियो के लिए खाने के लिए दाने भी डाले गए इस समय पाक्षियो को दाना की सबसे बड़ी समस्या उत्पन हो रही है लेकिन जनसेवा में इतना बन रहा है इन सबके लिए लोग आगे बढ़कर कर रहे है इस दौरन गाय व अन्य जानवरों के लिए पानी चारे की व्यवस्था की गई

साथ ही भगवान जिनेद्र देव का ध्यान कर णमोकार मंत्र का जाप कर इस महामारी से विश्व को बचाने की प्रार्थना भी जैन मिलन द्वारा की गई । जैन मिलन पोहरी द्वारा जगह जगह स्थापना दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के काजी भैया ने भी जैन मिलन का साथ दिया
जिसमे जैन मिलन अध्यक्ष वीर योगेन्द्र जैन पत्रकार, मंत्री वीर विपिन जैन, कोषाध्यक्ष वीर अमित जैन लाली,वीर शिखरचंद जैन वीर कुलदीप जैन, वीर अरुण जैन,एव मुस्लिम समाज से भैया काजी पत्रकार ,हेमंत त्रिवेदी,मौसम ,शुभम पचौरी  एव समस्त जैन मिलन के सदस्यो द्वारा किया गया
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.