पोहरी- देर रात पोहरी थाना अंतर्गत भानगढ़ में दो पक्षों में खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल एव एक कि मौत के बाद आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद मुतक वनवारी जाटव के परिजन शव के अंतिम संस्कार से पहले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग के चलते थाने के सामने धरने पर बैठ गए है मौके पर पुलिस प्रशासन मुतक के परिजन को समझ रहे है लेकिन परिजन अभी भी नही मना रहे है

