कलेक्टर की जिले वासियों से अपील ईद की नमाज घरों में अदा करें


शिवपुरी, - 
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी जिले वासियों से अपील की है 25 मई को ईद-उल-फितर  का त्यौहार मनाया जाएगा। सभी लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए घरों में रहकर ही त्यौहार मनाएं। ईद की नमाज घरों में ही अदा करें।
शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि ईदगाह पर नमाज के लिए 5 लोगों को अनुमति दी जाएगी परंतु शासन के निर्देशानुसार ईदगाह पर अलग से लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी घरों में रहकर ही नमाज अदा करें। अभी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए शासन-प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। किसी भी जगह भीड़-भाड़ ना हो और सोशल डिस्टेंस बनी रहे। इसके लिए सभी को जागरूक होकर सावधानी बरतने की आवश्यकता है तभी कोरोना वायरस से बचाव किया जा सकता है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.