पोहरी। हमारे हिन्दू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है और हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले लोगों की गाय के प्रति अटूट श्रद्धा रहती है, साथ ही गाय उपयोगी पशु भी है। गाय की उपयोगिता और महत्व को ध्यान में रखते हुए भाजपा की शिवराज सरकार गायों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दे रही है इसका उदाहरण पोहरी विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शन में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के प्रयासों से पोहरी विधानसभा के लिए 5 करोड़ 29 लाख 88 हजार रुपए की लागत की 16 गौशाला स्वीकृति मप्र शासन से मिली है। जबकि 8 गौशालाओं की स्वीकृति पूर्व ही मिल चुकी है इस प्रकार से अब पोहरी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में 24 गौशालाओं का निर्माण होगा। क्षेत्र में दो दर्जन गौशालाओं का निर्माण होने से गायों के संरक्षण के लिए यह एक बहुत बड़ा और सराहनीय कदम होगा क्योंकि जो गायें बुजुर्ग हो जाती हैं या फिर दूध नहीं देती हैं ऐसी गायों को बड़ी संख्या में ग्रामीण आवारा घूमने के लिए छोड़ देते हैं इनके लिए यह गौशाला जीवनदायिनी बनकर उभरेंगी। निश्चिततौर पर राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा के प्रयासों से यह क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात है।
इन गांवों में होगा गौशालाओं का निर्माण-पोहरी विधानसभा में मंजूर हुई 16 गौशालाओं का निर्माण जिन क्षेत्रों में होगा उनमें ग्राम पंचायत बछौरा, परासरी (लोखारी), अगर्रा, दौरानी, बेरजा (गूगरपट्टी), हर्रइ, झिरी, सालोदा, बैधारी (खेड़ा), भैंसरावन, गुरिच्छा, नानौरा, मडख़ेड़ा, परिच्छा अहीर, गोबरा, गोबर्धन शामिल हैं।
