राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने क्षेत्रवासियो को दी सौगात,सड़को का करेंगे भूमिपूजन व लोकार्पण

पोहरी-क्षेत्र में पहली बार मंत्री पद मिलने के बाद विकास के कार्यो में गति आ गई है वर्षों से जिन मांगो के लिए जनता परेशान थी अब वो मांगे राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा पूरा कर रहे है क्षेत्रीय वासियों के लिए क्षेत्र में 28 जुलाई को सौगात का पिटारा लेकर जनता के बीच जा रहे है 
क्षेत्र में  28 जुलाई को सड़क ,पानी,सहित गौशालाओं का भूमिपूजन के साथ लोकापर्ण भी करेंगे। राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा 28 जुलाई को सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत बछौरा में गौशाला का भूमिपूजन करेंगे 12 बजे ग्राम पंचायत सालोदा में गौशाला का भूमिपूजन के साथ सामुदायिक भवन के साथ नलजल योजना का लोकार्पण करेंगे,1 बजे ग्राम पंचायत बैधारी में  बैधारी से टोंका सड़क का भूमिपूजन ,बैधारी में गौशाला का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत वेशी में 2 बजे राठखेड़ा से पवा रोड का भूमिपूजन एव ग्राम रानीपुरा से रिजौदा मार्ग का भूमिपूजन एव आंगनवाड़ी केन्द्र का लोकार्पण करेंगे इसी प्रकार ग्राम पंचायत अगर्रा में 3 बजे  गौशाला का  भूमिपूजन के साथ भावखेड़ी सड़क का लोकार्पण करेंगे ,साथ ही ग्राम पंचायत परासरी में 4 बजे ग्राम लोखरी में गौशाला का भूमिपूजन करेंगे एव ग्राम पंचायत पिपरघार में 5 बजे पिपरघार रोड से भोजपुर मार्ग का भूमिपूजन करेंगे एव शाम को 6 बजे ग्राम पंचायत उपसिल में उपसिल कोल्हापुर रोड का लोकापर्ण  करेगें।
क्षेत्र में बहुत जल्द दो बड़ी सौगातें राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा देने वाले है। जिसे क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.