पोहरी चौराहा और पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, राज्यमंत्री राठखेड़ा ने किया निरीक्षण

पोहरी। पोहरी विधानसभा में पोहरी चौराहा और उसके नजदीक बने पार्क का न केवल सौंदर्यीकरण होगा, बल्कि विद्युत सजावट और फेवर्स टाइल्स से उसे चमकाया जाएगा। आज राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने पोहरी के भाजपा नेता और जनता की मांग पर पोहरी चौराहे और नजदीक बने पार्क का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है। बताया जा रहा है कि पोहरी चौराहे पर फुब्बारे, लाइटिंग आदि की व्यवस्था की जाएगी, साथ ही चौराहे से होकर गुजरने वाले चारों मार्ग बैराड़, रोड़, श्योपुर रोड, शिवपुरी रोड और मुख्य बाजार के लिए जाने वाले मार्गों के दोनों ओर फेवर्स लगाए जाएंगे। साथ ही इन्हें आकर्षित रूप देने के लिए पौधारोपण भी किया जाएगा। खासबात यह है कि चौराहे के नजदीक स्थित पार्क को शिवपुरी के बहुचर्चित पटेल पार्क की तर्ज पर विकसित करने की योजना हैं। यदि यह योजना साकार रूप लेती है तो यह निश्चित रूप से पोहरीवासियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी। इस मौके पर  ब्रजमोहन धाकड़ सरपंच पिपरघार,राजेन्द्र पिपलौदा,शुभम मुदगल, वरिष्ठ पत्रकार अशोक अग्रवाल,प्रदीप भैया जी,सहित लोग मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि अभी हाल के दिनों में सुरेश राठखेड़ा मप्र शासन में राज्यमंत्री बने हैं उसके बाद से ही पोहरी विधानसभा सहित जिले में उनके लगातार दौरे जारी हैं जिनमें जनता के सुझावों और मांगों पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। पहले जब वह विधायक थे और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी उस समय उनके हाथों से अपने क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर कोई विकास कार्य नहीं हुए, लेकिन अब राज्यमंत्री बनने के बाद वह लगातार ही विकास की बढ़ रहे हैं। पोहरी चौराहा और पार्क के निरीक्षण से पहले वह शिवपुरी में पोहरी रोड पर रेलवे ब्रिज बनवाने का निरीक्षण भी कर चुके हैं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.