पोहरी। पिछले लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय पोहरी निवासी युवा नेता इंजी. शिशुपाल वर्मा इन दिनों पोहरी विधानसभा में न केवल कांग्रेस को मजबूती प्रदान कर रहे हैं, बल्कि क्षेत्र में लगातार लोगों के बीच जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। कांग्रेस के मुख्यमंत्री कमलनाथ की जनहितैषी योजनाओं को यह युवा नेता जन-जन तक पहुंचाकर कांग्रेस के हित में काम कर रहे हैं। यही कारण है कि एकाएक इस युवा नेता की पोहरी विधानसभा में प्रबल दावेदारी सामने आ गई है।
ज्ञात रहे है कि पोहरी के पूर्व विधायक वर्तमान में राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं जबकि इस विधानसभा में धाकड़ समाज के अत्याधिक हैं। यही कारण है कि युवा नेता शिशुपाल वर्मा उपचुनाव को लेकर न केवल अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, बल्कि जनता के बीच जनसंपर्क कर कांग्रेस के लिए क्षेत्र में मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
