राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा का तीन दिवसीय क्षेत्रीय दौरा रद्द

पोहरी-पोहरी क्षेत्र में राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा का तीन दिवसीय क्षेत्रीय दौर किसी कारण बस रद्द कर दिया गया है 28 जुलाई के भी दौर रद्द कर दिया गया है यहां था कार्यक्रम जो अब निरस्त हो गया है
लोक निर्माण राज्य मंत्री  सुरेश धाकड़ तीन लोक दिवसीय प्रवास के दौरान 28 जुलाई से 30 जुलाई 2020 तक शिवपुरी जिले की जनपद पंचायत पोहरी में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री धाकड़ 28 जुलाई को प्रातः 11 बजे जनपद पंचायत पोहरी की ग्राम पंचायत बछौरा में गौशाला का भूमिपूजन, दोपहर 12 बजे ग्राम सालौदा में सामुदायिक भवन का लोकार्पण, गौशाला का भूमिपूजन एवं नलजल योजना का लोकार्पण, दोपहर 1 बजे ग्राम बैधारी में बैधारी से टोंका मार्ग , गौशाला, दोपहर 2 बजे ग्राम रांठखेड़ा में पवा रोड , ग्राम रानीपुरा से रिजौदा मार्ग का भूमिपूजन, आंगनवाड़ी भवन का लोकर्पण, दोपहर 3 बजे ग्राम अगर्रा में गौशाला का भूमिपूजन, अगर्रा से भावखेड़ी रोड़ का लोकर्पण, अपराह्न 4 बजे ग्राम लोखरी में गौशाला का भूमिपूजन, शाम 5 बजे ग्राम पिपरघार में पिपरघार रोड से भोजपुर का भूमिपूजन, शाम 6 बजे ग्राम उपसिल से कोल्हापुर रोड़ के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसी प्रकार 29 जुलाई को प्रातः 11 बजे जनपद पंचायत पोहरी के ग्राम झलवासा में नल-जल योजना का लोकार्पण, दोपहर 12 बजे ग्राम नरैयाखेड़ी में सुदूर सड़क संपर्क नरैयाखेड़ी से सूंड तक, ग्राम गूंगरपट्टी में गौशाला, ग्राम बेरजा में सुदूर सड़क संपर्क बैरजा से नरैयाखेड़ी रोड़ का भूमिपूजन, दोपहर 2 बजे ग्राम बलापुर में सुदूर सड़क संपर्क बालापुर से हुसैनपुर रोड़ का भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। 30 जुलाई को प्रातः 11 बजे जनपद पंचायत पोहरी के ग्राम दुल्हारा में सुदूर सड़क संपर्क सरकारी स्कूल से सरवन धाकड़ के कुंआ तक ग्राम दुल्हारा का भूमिपूजन, दोपहर 12 बजे ग्राम मडरका में पोहरी-मोहना रोड़ से मडरका तक रोड़ का लोकार्पण एवं मडरका से सरवन धाकड़ के कुंआ तक सड़क निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे।



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.