राखी की बिक्री के लिए पोहरी एसडीएम ने किए स्थान चिन्हित,आदेश जारी
0
Tuesday, July 28, 2020
पोहरी। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने तथा लोक स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए आगामी माह में रक्षाबंधन के त्योहार पर पोहरी व बैराड़ नगर के बाजार में भीड़-भाड़ न हो और सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए व्यापारियों एवं दुकानदारों द्वारा राखी का विक्रय हेतु दुकानों के लिए स्थान चिन्हित किए गए है।
एसडीएम पोहरी पल्लवी वैद्य ने बताया कि रक्षाबंधन के त्योहार पर पोहरी में शासकीय लक्ष्मी सरस्वती गोपालकृष्ण महाविद्यालय प्रांगण पोहरी एवं बैराड़ में पुरानी अनाज मंडी प्रांगण को चिहिंत किया गया है।
इन स्थानों पर ही राखी का विक्रय 31 जुलाई से 05 अगस्त तक किया जाएगा। व्यवसायियों को निश्चित अवधि के पश्चात सफाई कर उक्त स्थान को रिक्त करना होगा। पोहरी एवं बैराड़ की जनता से अपील की है कि रक्षाबंधन के त्यौहार पर बाहरी व्यक्तियों को घर नहीं बुलाएं ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
Tags
