राज्यमंत्री राठखेड़ा का एक दिवसीय क्षेत्रीय दौरा,सुनेंगे जनता की समस्या

पोहरी-राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए 17 जुलाई शुक्रबार से अपने एक दिवसीय दौरे पर पोहरी विधानसभा में रहेंगे। जहां वह ग्राम स्तर पर क्षेत्र की जनता से रूबरू होंगे तथा मौक पर जनता की समस्याओं को सुन, निराकरण भी करेंगे। 17 जुलाई शुक्रबार के अपने दौरे में प्रात: 9 बजे पर ममलेश्वर महादेव मंदिर पोहरी पर दर्शन उपरान्त,  9:30 ग्राम मचा, 10 बजे ग्राम भोजपुर, 10:30 ग्राम अमरोदा, 11 बजे ग्राम भानगढ़,11.30 बजे पिपरघार, 12 बजे कोलापुर,12.30 बजे उपसिल, दोपहर 1 बजे ग्राम लोखरी ,दोपहर 02 बजे ग्राम भावखेड़ी,  2:30 पर ग्राम अगरर, 3 बजे परासरी, 3:30 पर ग्राम चक्क, 04 बजे ग्राम दोरानी, 4:30 पर ग्राम सरवानी, शाम 5 बजे ग्राम सिकंदपुरा, 5.30 बजे ग्राम जलमादा के बाद 6 बजे ग्राम कड़वानी में जनता की जन समस्याओं को निराकरण किया जाएगा साथ में खाने भी शाम का यही होगा इस दौरन पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहेगा
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.