ग्रामीणों में खुशी की लहर, जल्द बनेगी बेहरदारोड,राज्य मंत्री राठखेड़ा ने दिया आश्वासन

पोहरी- पोहरी विधानसभा अतर्गत आने वाले समय मे उप चुनाव से पूर्व जनता की समस्याओ का निराकरण भी हो रहा है लोक निर्माण विभाग  राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा द्वारा क्षेत्र में लगातार क्षेत्र वासियों को सौगात दे रहे है क्षेत्र में लगातार सड़को का जाल बिछ रहा है क्षेत्र की ग्रामीण क्षेत्रों में जनमानस की समस्या सुनकर जल्द जल्द निराकरण किया जा रहा है पोहरी विधानसभा अंर्तगत विजयपुर बॉडर पर  ग्राम बेहरदा में लंबे समय से ग्रामीण सड़क की समस्या से जुझरहे थे इस समस्या को राज्य मंत्री ने गभीरता से लेते हुए जल्द सड़क के निर्माण का आश्वसान ग्रामीण जनों को दिया और जल्द ही ग्राम बेहरदा में सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा इस बात की जानकारी ग्रामीण जन को मिली तो ग्रामीण जन में खुशी की लहर दौड़ गई ।
ग्रामीण जन का कहना था कि लंबे समय से हमारी समस्या पर कोई ध्यान नही दिया लेकिन अब मंत्री जी ने जल्द सड़क बनबाने की बात कही है और पोहरी एव विजय पुर से सीधा संपर्क हो जाएगा
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.