शिवपुरी:- प्रदेश स्तर से लंबित मांगों के निराकरण के लिये अब कर्मचारी मुखर होते हुये आंदोलन के लिए एकजुट होने लगे हैं। कर्मचारियों की प्रमुख मांगें प्रदेश स्तर निराकृत नही होने से कर्मचारियों में निराशा का महौल उतपन्न हो गया है। लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण के लिये अब शासकीय सेवक, अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जिलाधीश को ज्ञापन सौंप मुख्यमंत्री से समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग करेंगे।
अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा एवं जिला सचिव राजकुमार सरैया ने वताया कि कर्मचारियों की पदोन्नति, सातवे वेतनमान एवं छठवे वेतनमान के एरियर के भुगतान, जिलों में कर्मचारियों के समय पर बेतन भुगतान, क्रमोन्नति आदि समस्याओं को लेकर 13 अगस्त गुरूवार को शांय 4 बजे जिलाधीश को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कोविड 19 को द्रष्टिगत रखते हुये शोसन डिस्टेसिंग का पालन करते हुये सौंपा जायेगा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से म.प्र.शिक्षक संघ, शिक्षक कांग्रेस प्रांतीय शिक्षक संघ, कर्मचारी कांग्रेस, राजपत्रित अधिकारी संघ, वन कर्मचारी संघ, अपाक्स संघ, आजाद अध्या.संघ, राज्य शिक्षक कांग्रेस, पटवारी संघ, सपाक्स संघ, सहा.पशु चिकित्सा क्षेत्र अधि.संघ, स्वास्थ्य कर्म.संघ, स्वा.प्रको.कर्मचारी कांग्रेस, गुरूजी अध्या.संविदा संघ, एनएमओपीएस, राष्ट्रीय पेंशन बहाली संघ आदि संघों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
प्रांतीय शिक्षक संघ का 21 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन 13 अगस्त को
प्रांतीय शिक्षक संघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविन्द अवस्थी, प्रांतीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन आमोल, संभागीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र धाकड़, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष विपिन पचैरी एवं जिला उपाध्यक्ष राजेश चैरसिया ने संयुक्त रूप से वताया कि अध्यापक संवर्ग की पदोन्नति, क्रमोन्नति, समय पर वेतन भुगतान, एरियर के भुगतान, नियुक्ति दिनांक से शिक्षा विभाग में संविलियन आदि 21 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन 13 अगस्त को शांय 4 बजे शिवपुरी जिले में जिलास्तर पर जिलाधीश एवं विकास खण्ड स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जायेगा। जिसमें संघ के माध्यम से कर्मचारियों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की जायेगी।