राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ को मध्यप्रदेश आउटसोर्स कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन



पोहरी- राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ के निजनिवास पर म.प्र. कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ मंडी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष  योगेश गुप्ता द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन आउटसोर्स ऑपरेटरों के विभागों में नियमतीकरण, समय पर वेतन न मिलने, वेतन कम मिलने एवं कंपनी द्वारा विभागों से अधिक राशि लेने से सरकार/विभागों को होने वाले वित्तीय घाटे, बिना किसी पूर्व सूचना के अथवा मौखिक सूचना के द्वारा हटाने, शासकीय अवकाश के दिनों का लाभ न मिलने आदि समस्याओं को लेकर आउटसोर्स प्रणाली खत्म करने हेतु दिया गया। राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ (रांठखेड़ा) जी ने मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर मांगों को मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखने का आवश्वासन दिया गया। इस मौके पर उनके साथ आदित्य खंडालकर कम्प्यूटर ऑपरेटर कृषि उपज मंडी समिति शिवपुरी, मोहम्मद शादिक शेख कम्यूटर ऑपरेटर शिक्षा विभाग, संतोष जैन कम्प्यूटर ऑपरेटर लोकसेवा केन्द्र, असफाक खान, आकाश जैन, धर्मेन्द सैन, पंकज धानुक एवं अन्य साथी मौजूद रहे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.