विकास पचौरी फाउंडेशन को मुनि श्री समतासागर जी महाराज ने दिया आशीर्वाद


विदिशाः- विकास पचौरी फाउंडेशन द्वारा बीते बरसों से अपने निजी जुगाड़ू वाहन से अंतिम सेवा कर रहे हैं एवं 2500 से अधिक मृत शरीरों को मुक्तिधाम तक या उनके घर से लगातार दिन रात निशुल्क सेवाएं उनकी अनवरत जारी है।
कोरोना संक्रमण के कारण अंतिम सेवा के तरीके बदलना पड़ रहे है, इसलिए पुराने जुगाड़ू वाहन को बदलकर नया व्यवस्थित सर्व सुविधा युक्त शव वाहन खरीदना भी जरूरी हो गया है ताकि सुरक्षित रहकर पूरे मन से अंतिम सेवा की जा सके श्री शीतलविहार न्यास कमेटी की ओर से आज 21000/ रुपये राशी का चैक मुनि श्री के आशीर्वाद के साथ भेंट किया गया। प्रवक्ता अविनाश जैन ने बताया इस अवसर पर न्यास के पूर्व अध्यक्ष श्री निरंजन पाटनी,कोषाध्यक्ष मोहन जैन नमकीन, ए. के जैन एसडी ओ, पंकज जैन,  नीरज ठेकेदार,शेलेन्द़ जैन, अनिल जैन गृहस्थी, रमेश जैन गिफ्ट  आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर शीतलधाम कमेटी की ओर से श्री विकास पचौरी का सम्मान भी किया गया। प्रवक्ता अविनाश जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया।
       संकलन अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.