पोहरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता जीतू राठखेड़ा अभी भले ही अपने पिता लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के सुपुत्र के रूप में पहचाने जाते हों, लेकिन भविष्य में वह दिन दूर नहीं जब जीतू राठखेड़ा एक उभरते हुए युवा नेता के रूप में जाने जाएंगे।
यह बात हम नहीं कह रहे, बल्कि क्षेत्र में जिस प्रकार से युवाओं के बीच बढ़ती उनकी पेठ खुद ब खुद बयां कर रही है। जीतू राठखेड़ा वर्तमान में अपने पिता राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के लिए उपचुनाव की तैयारियों में जी-जान से अपनी युवा टीम के साथ जुटे हुए हैं। जीतू जिस तरह से लोगों के बीच पहुंचकर उनकी बात सुनते हैं और अपनी बात रखते हैं, उससे सभी वर्गों के युवा सहित अन्य लोग उनकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। आज युवाओं द्वारा महादेव घाटी स्थित मंदिर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें युवा नेता जीतू राठखेड़ा को भी आमंत्रित किया गया जिसमें वह शरीक हुए। फिलहाल जीतू अपनी मधुरवाणी, शालीनता और व्यवहार कुशलता के चलते दिनों दिन लोगों के दिलों जगह बना रहे हैं।
