पारसनाथ- सम्मेद शिखर पारसनाथ मे आठ दिवसीय विश्वशांति चमत्कारी भक्तामर महामंडल विधान में जैन समाज झुमरीतिलैया ने भी किया अपना प्रतिनिधित्व मौके पर जैन समाज झुमरीतिलैया के अध्यक्ष विमल जैन बड़जात्या मंत्री ललित जैन सेठी उपाध्यक्ष प्रदीप जैन पांड्या प्रियंका जैन पांड्या अक्षय जैन गंगवाल हुए शामिल जैन समाज के सैकड़ों लोगों ने जूम एप और फेसबुक लिंक के द्वारा विधान और पूजा अर्चना की प्रियंका जैन पांड्या ने बताया इस महामंडल विधान में झारखंड के सभी शहर देश और विदेश से भी हजारों भक्तजन लोग धर्म साधना के लिए जुड़े हैं झुमरी तलैया से सैकड़ों लोगों को जूम ऐप और फेसबुक के लिंक के द्वारा जोड़ा गया है जैसा कि मालूम हो पूरे विश्व से कोरोनावायरस की समाप्ति और लोगों के कल्याण के लिए विश्व शांति भक्तामर महामंडल विधान का आयोजन आचार्य श्री संभव सागर जी गुरुदेव और आर्यका चैतन्यमति माताजी के सानिध्य और आशीर्वाद से प्रारंभ हुआ है
इस अवसर पर चैतन्यमति माताजी ने कहा इस भक्तामर विधान में शामिल होने वाले सभी लोग सुख शांति धन-धान्य और और निरोगी काया को प्राप्त करेंगे यह विश्व शांति भक्तामर महामंडल विधान सब दुखों को दूर करने वाला है इसका एक एक स्तोत्र महापुण्य कारी और लाभकारी है महामृत्युंजय और कार्य सिद्धि प्राप्त होने वाले इस महामंडल विधान की महिमा अपरंपार है भगवान की भक्ति की आराधना का यह भक्तामर मंत्र विश्व कल्याणकारी है यह विधान प्रदीप भैया कोलकाता की देखरेख में हो रहा है निर्वतमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने इस मौके पर आचार्य श्री संभव सागर जी गुरुदेव चैतन्यमती माताजी को नमन करते हुए कहा कि कहा कि हम सभी भक्तजनों का यह सौभाग्य है कि इतने बड़े महासंत आचार्य और माताजी का आशीर्वाद हम सभी को मिल रहा है पूरे विश्व का कल्याण हेतु और शांति के लिए और रोग मुक्त करने के लिए यह भक्तामर विधान महा कल्याणकारी है निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने कहा इस विधान के एक एक शब्द में चमत्कार छुपा हुआ है कैंसर और कई असाध्य रोग भी कई लोगों के इस मंत्र के जाप और पूजा द्वारा दूर हुए हैं लोगों को इसका लाभ भी मिला है पार्षद पिंकी जैन ने सभी लोगों से भक्तामर महामंडल विधान में जुड़ने की अपील की मीडिया प्रभारी नवीन जैन राजकुमार जैन अजमेरा से प्राप्त जानकारी
संकलन अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी