चोरी के आरोपी का पुलिस रिमाण्‍ड स्‍वीकार





शाजापुर। न्यायालय जेएमएफसी  शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी कमल पिता दिपसिंह कंजर उम्र 22 वर्ष निवासी कंजर डेरा देवडा थाना सुंदरसी का दिनांक 18/09/2020 तक का पुलिस रिमाण्‍ड स्‍वीकार किया गया।

सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 04/08/2020 को फरियादी प्रभात श्रीवास्‍तव अधिवक्‍ता दरगाह के सामने पचोर रोड शुजालपुर सिटी पर बने अपने ऑफिस में बैठे थे। फरियादी ने ऑफिस के बाहर अपनी मोटरसाय‍कल होण्‍डा साईन क्रमांक एमपी 42 एम.क्‍यू.0203 ब्‍लेक कलर की खडी की थी। फरियादी रात्रि क‍रीब 08:30 बजे ऑफिस बंद करके घर जाने के लिए बाहर आये तो मोटरसायकल नही दिखी । फरियादी ने मोटरसायकल की तलाश् आसपास,दोस्‍तो , परिवार वाले व रिश्तेदारो में की लेकिन कोई पता नही चला । कोई अज्ञात चोर फरियादी की मोटरसायकल चुराकर ले गया। फरियादी ने थाना शुजालपुर सिटी पर रिपोर्ट दर्ज करायी । आज दिनांक 16/09/2020 को आरोपी का न्‍यायालय द्वारा दिनांक 18/09/2020 तक पुलिस रिमाण्‍ड स्‍वीकार किया गया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.