पानी में डूबने से मृत्यु होने पर परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
0
Sunday, September 06, 2020
शिवपुरी, - कलेक्टर द्वारा दो व्यक्तियों की कुआ एवं कुनो नदी में डूबने से मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को दो लाख रूपए के मान से कुल 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदाय की गई है। उक्त सहायता राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा निधि के तहत स्वीकृत की गई है।
डिप्टी कलेक्टर श्री अंकुर रवि गुप्ता ने बताया कि ग्राम दुल्हारा तहसील पोहरी निवासी सुषमा पुत्री सूबे किरार की कुए में डूबने से मृत्यु होने पर निकटतम वारिस पिता सूबे पुत्र लक्ष्मण किरार को दो लाख रूपए तथा ग्राम तिघरा तहसील पोहरी निवासी आकाश पुत्र पप्पू धाकड़ की कुनो नदी में गिरकर डूबने से मृत्यु होने पर निकटतम वारिस पिता पप्पू धाकड़ को दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
Tags
