ट्रेक्टर की ट्राली चोरी करने वाले का पुलिस रिमाण्‍ड स्‍वीकार



शाजापुर।जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय  जेएमएफसी  शुजालपुर द्वारा आरोपी भगवानसिंह पिता तेजपाल खाती उम्र 43 वर्ष निवासी खेडीपुरा इच्‍छावर का दिनांक 07/09/2020 तक का पुलिस रिमाण्‍ड स्‍वीकार किया गया।

श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार फरियादी राकेश ने थाना अवंतिपुर बडोदिया पर रिपोर्ट लिखाई कि, दिनांक 21/10/2019 को उसने अपनी ट्राली अपने मकान की पानी की टंकी के पास खडी की थी। रात 10 बजे खाना खाकर सो गया था। सुबह 07 बजे उठकर देखा तो पानी की टंकी के पास खडी ट्राली  की नही दिखी । उसने ट्राली आसपास तलाश की लेकिन ट्राली नही मिली। कोई अज्ञात बदमाश  रात्री में ट्राली चुराकर ले गया। फरियादी ने उक्‍त ट्राली वर्ष 1999 मे खरीदी थी। ट्राली के एक तरफ शिवशक्ति कृषि फार्म एवं एक तरफ गोपाल आष्‍टा लिखा है ।  न्‍यायालय दवारा आरोपी का दिनांक  07/09/2020 तक का पुलिस रिमाण्‍ड स्‍वीकार किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.