शाजापुर। न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपी बल्ला उर्फ़ जगदीश पिता गोकुल बागरी निवासी बागरीपूरा हाल मुकाम जेल रोड काकड़ शुजालपुर सिटी का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 18 सितंबर 2020 को फरियादी कमल सिंह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। रात करीब 2:00 बजे नींद खुली तो बल्ब के उजाले में बल्ला बागरी को खूंटी पर टंगी पेंट के पास खड़ा देखा। आरोपी फरियादी को देख कर भागा। आरोपी का पीछा किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। फरियादी ने पेंट की जेब देखी तो उसमें ₹1000 नगदी व एटीएम कार्ड नहीं मिला , जो आरोपी चुरा कर ले गया। फरियादी ने थाना शुजालपुर सिटी पर रिपोर्ट दर्ज कराई। विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी का जेल वारंट बनाकर उसे उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
