जहाजपुर-परम पुज्या स्वस्तिधाम प्रणेता गणिनी आर्यिका 105 स्वस्तिभूषण माताजी के पावन सानिध्य मे शुभकामना परिवार की और से एक महिला वर्चुअल अधिवेशन 11 oct को आहूत किया जा रहा है यह अभूतपूर्व व आलोकिक आयोजन गणिनी आर्यिका 105 स्वस्तिभूषण माताजी 51 वे अवतरण दिवस के 51 दिवसीय महामहोत्सव की श्रंखला के अंतर्गत किया जा रहा शुभकामना परिवार से मिली जानकारी अनुसार इस आयोजन की अध्यक्षता श्रीमति सरिता जैन चेन्नई निवासी (अध्यक्षा भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला महासभा) करेगी साथ ही दीप प्रज्ववलन आयोजन की मुख्य अतिथि महोदया श्रीमति शीला जैन डोड्या, जयपुर निवासी (अध्यक्षा श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति) द्वारा होगा इस आयोजन को जूम APP व सोशल मीडिया के द्वारा LIVE प्रसारित किया जाएगा जिसकी लिंक सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेषित की जाएगी इस आयोजन का चित्र अनावरण कर्ता व मुख्यवक्ता डॉक्टर नीलम जैन पुणे ( जैन दर्शन की प्रख्यात विद्वान ) द्वारा किया जाएगा
इस आयोजन का सफल निर्देशन व मार्गदर्शन संघस्थ बाल ब्रह्मचारी शालू दीदी, व प्रियंका दीदी द्वारा किया जा रहा है यह आयोजन दोपहर 1.30 ,बजे आरंभ होगा इस आयोजन का मंच संचालन श्रीमती अंजली जैन कोटा निवासी द्वारा किया जाएगा इस आयोजन का आलोकिक मंगलाचरण राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक न्रत्यागना कुमारी अनंता जैन निवासी कोटा द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा वही इस अनुपम बेला मे उद्बोधन कर्ता के रूप मे डॉक्टर ज्योति जैन खतोली (प्रोफेसर एवं जैन दर्शन की प्रख्यात विधवान ), डॉक्टर वंदना जैन जयपुर ( प्रमुख समाज सेविका), श्रीमती अमीषा जैन दिल्ली (लेखक प्रकाशक ) श्रीमति सीमा बाकलीवाल मुंबई (वी॰सी॰ बाकलीवाल फ़ाउंडेशन) , श्रीमती नीलम जैन मुरादाबाद (अध्यक्षा दिगम्बर जैन महिला महासभा उत्तर प्रदेश) होगी वही इस अनुपम बेला मे जहाजपुर क्षेत्र का परिचय श्रीमती अंतिमा जैन जहाजपुर द्वारा प्रेषित किया जाएगा साथ ही समारोह के अंत मे धन्यवाद ज्ञपित डॉक्टर रमा जैन दिल्ली निवासी (आयोजन संयोजिका ) द्वारा किया जाएगा इस साथ ही मुख्य आकर्षण होगा पूज्य गुरु माँ के आशीर्वचन अभूतपूर्व आयोजन मे सभी से सम्मलित होने की अपील की गयी है
एक रिपोर्ट अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
