व्हाट्सएप पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला पहुँचा जेल


अंजड- अंजड थानांतर्गत ग्राम चकेरी के एक व्यक्ति को व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक स्टैटस रखने पर जेल जाना पड़ा,
पुलिस थाना अंजड से न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथमश्रेणी अमूल मंडलोई के समक्ष आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार लखन पिता अशोक दुबे निवासी चकेरी को गिरफ्तार कर प्रस्तुत किया ।प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी श्री अकरम मंसूरी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा की गई।
अभियोजन मिडिया प्रभारी कीर्ति चौहान  द्वारा बताया गया कि आरोपी लखन के द्वारा व्हाट्सएप पर रखे जाने वाले स्टैट्स पर रावण की जलती हुई फ़ोटो के साथ भगवान राम व देवी सीता   के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट की थी,जिससे उसे पढ़ने वालो की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची थी।
उक्त प्रकरण में घटना की रिपोर्ट मुकेश पिता धन्नालाल कुमावत द्वारा की गई थी ,न्यायालय द्वारा आरोपी लखन को घटना की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय जेल बड़वानी पहुँचाया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.