पोहरी। क्या भूखा, नंगा, गरीब होना कोई गुनाह है, यह बताए कमलनाथ सरकार, क्योंकि यही कमलनाथ काँग्रेस की सरकार ने गरीब निर्धनों की भलाई करने वाली संबल योजना को बंद कर दिया था। ऐसे में यदि गरीब होना गुनाह है तो हम गरीब सही, उक्त बात कही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान ने, जो बैराड़ में भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के समर्थन में आयोजित युवाओं की आमसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अपनी युवा भाषा शैली के लिए पहचाने जाने वाले कार्तिकेय चौहान ने युवाओं में जोश भरने का काम किया और उन्होंने कांग्रेस की सरकार पर कटाक्ष करते हुए भाजपा की नीति के बारे में बताया कि किस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी का एक छोटा से छोटा कार्यकर्ता भी इस देश का प्रधानमंत्री हो सकता है। उन्होंने बताया कि भाजपा पं. दीनदयाल उपाध्याय के पदचिन्हों पर चलने वाली पार्टी है जिसमें गरीब, दरिद्र को नारायण के रूप में माना जाता है और हम इसी नारायण की पूजा करते हैं। आज एक बार फिर से पोहरी विधानसभा में सबके चहेते भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा इसलिए चुनाव मैदान में है क्योंकि इन्होंने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया, जहां पूर्व समय में इन्हें इस प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मिलने के नाम पर टरका देते थे तो वहीं आज भारतीय जनता पार्टी ऐसे नेताओं को जनता के बीच लाकर उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप खड़ा कर रही है ताकि एक बार फिर से जनता अपने मत के रूप में भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाए और मप्र में शिवराज सरकार लाएं। युवाओं के बीच कार्तिकेय चौहान ने कहा कि यह वही भाजपा सरकार है जिसमें ग्राम जैतपुर का एक छोटा सा कार्यकर्ता एक बार नहीं, दो बार नहीं, बल्कि चौथी बार मुख्यमंत्री बना है। इसलिए अब समय आ गया है गरीब और दरिद्रों के साथ अन्याय व अत्याचार करने वाली कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाएं और अपने एक-एक मत से भाजपा की सरकार बनाएं और जनता के हितों की जनकल्याणकारी योजनाएं सबको मिलें इसलिए भाजपा प्रत्याशी को जिताएं। इस आमसभा में भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के सुपुत्र जीतू राठखेड़ा आमसभा में जनता के बीच हाथ जोड़कर खड़ेे हुए थे जिन्होंने अपने पिता के लिए उपस्थित जनता जनार्धन से मत का प्रयोग करने का आव्हान किया। आमसभा में खासतौर से युवा बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्तिकेय चौहान के आगमन से युवाओं में खासा जोश दिखाई दिया और उनका जोरदार स्वागत किया।
युवाओं के साथ ली चाय की चुस्ती-जनसंपर्क के दौरान रास्ते में चाय की दुकान मिलने पर मुख्यमंत्री सुपुत्र कार्तिकेय चौहान ने चाय की चुस्ती लेते हुए लोगों की नब्ज टटोली और उनसे बातचीत की। इस दौरान उनके साथ युवा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
