भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के समर्थन में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया आमसभा को संबोधित
पोहरी। केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 2003 से पहले 10 साल तक मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही और 2014 से पहले केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी, यहां बहुत सारे लोग बैठे हैं, दीपक लेकर भी ढूंढोगे तो कोई यह नहीं बता सकता कि कांग्रेस की सरकार ने पोहरी में विकास का यह कार्य किया है। कांग्रेस की सरकार ने कभी भी जनता का दुख-दर्द नहीं समझा। हमेशा देश-प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है, छलावा किया है। श्री तोमर पोहरी विधानसभा ने गोवर्धन में भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के समर्थन में आयोजित आमसभा में कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार को स्थाई बनाना है और इसके लिए आपको सुरेश धाकड़ को अपना आशीर्वाद प्रदान करना होगा।
उन्होंने कहा कि यह उप-चुनाव सामान्य चुनाव नहीं हैं। बेहद महत्वपूर्ण चुनाव हैं। ये उप-चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य की दिशा तय करने वाला चुनाव हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा करते हुए कहा कि चौहान और विकास एक-दूसरे के पर्याय हैं। चौहान हैं तो विकास होगा, गरीबों का कल्याण होगा, महिलाओं का सशिक्तकरण होगा, बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मिलेगा, किसानों की आर्थिक स्थिति संपन्न होगी, गरीबों को बेहतर इलाज मिलेगा। आमसभा में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने गोवर्धन में आमसभा करने के साथ ही संकल्प पत्र जारी किया जिसे विधानसभा के विकास का रोड मैप बताया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा भी मौजूद रहे जिन्होंने केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर के साथ भाजपा के विकास की बात कही। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
2003 से पहले पोहरी तो दूर शिवपुरी में बिजली के दर्शन नहीं होते थे-केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2003 से पहले पोहरी तो दूर की बात शिवपुरी में भी बिजली के दर्शन नहीं होते थे। 2003 से पहले किसी गांव में सड़क नहीं होती थी। जब अटल बिहारी जी देश के प्रधानमंत्री बने थे तो ग्रामीण सड़क की योजना बनाई थी। 2003 में भाजपा की सरकार मध्यप्रदेश में बनी और मैं इस विभाग का मंत्री बना उस समय यह क्षेत्र मेरे पास था। चाहे वह श्योपुर हो, शिवपुरी हो, भिण्ड हो, मुरैना हो, गुना हो, ग्वालियर हो हर गांव में डामरीकरण सड़क बनाने का काम किया तो वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया।
किसानों और गरीबों के प्रति मुख्यमंत्री संवेदनशील हैं-श्री तोमर ने कहा कि देश में कोरोना का संकट छाया हुआ है और टैक्स भी नहीं आ रहा है, लेकिन किसानों और गरीबों के प्रति शिवराज सिंह चौहान जी संवेदनशील हैं, जैसे ही वह मुख्यमंत्री बने सहरिया बहनों के खाते में पैसा डालना शुरू कर दिया, फसल का बीमा किसानों के पास आना शुरू हो गया और सम्मान निधि में अभी तक मोदी जी 6 हजार रुपए देते थे उसमें शिवराज सिंह चौहान जी ने चार हजार और जोड़ दिए। देशभर में किसानों को 6 हजार रुपए वार्षिक मिलेगा, लेकिन मध्यप्रदेश के किसान को घर बैठे 10 हजार रुपए साल के सरकार देगी ऐसा यह भारतीय जनता पार्टी और शिवराज सिंह चौहान की सरकार ही कर सकती है।
