शिवपुरी। अपर सत्र न्यायाधीश सप्तम ने हत्या करने वाले आरोपी नारायण सिंह धाकड़ निवासी ग्राम कोटा का जमानत आवेदन निरस्त कर जेल भेजा। शासन की ओर से पैरवी जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री संजीव कुमार गुप्ता के द्वारा की गई।
मीडिया सेल प्रभारी श्री राजवीर सिंह यादव ने बताया दिनांक कि आरोपी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर फरियादी गोपाल सिंह एवं उनके परिवार पर हमला किया था। जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाना देहात में पंजीबद्ध कराई। उक्त रिपोर्ट से थाना देहात ने आरोपी नारायण सिंह एवं अन्य आरोपियों के विरुद्ध थाना देहात शिवपुरी में धारा 302, 307, 147, 148, 149, 323,294 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के विरूद्ध आरोपी नारायण सिंह की तरफ से जमानत आवेदन माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसे माननीय न्यायालय के द्वारा निरस्त कर आरोपी को जेल भेजे जाने का आदेश दिया।
