बसपा ने जारी की तीसरी सूची,इनको मिला टिकिट



भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम की तीसरी सूची  जारी कर दी है.इसमें 9 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. पार्टी ने सुरखी से गोपाल प्रसाद अहिरवार और बदनावर से ओमप्रकाश मालवीय को टिकट दिया है. ।
9 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

राजेंद्र सिंह कंसाना - दिमनी
राहुल दंडोतिया - सुमावली
स्ट्रोम विलीन भंडारी - अशोकनगर
वीरेंद्र शर्मा -मुंगावली
राजेश नागर - हाटपिपलिया
ओमप्रकाश मालवीय - बदनावर
गोपाल प्रसाद अहिरवार - सुरखी
भल सिंह पटेल - नेपानगर
सुशील सिंह परस्ते -अनूपपुर
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.