लूट के आरोपी को भेजा गया जेल


झाबुआ-जिला मीडिया प्रभारी (अभियोजन) सूश्री सूरज वैरागी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी जिला झाबुआ ने बताया कि दिनांक 07.10.2018 को फरियादी अमरदीप ने चौकी पारा पुलिस थाना झाबुआ में रिपोर्ट लिखवाई की वह अपने परिवार के साथ मोटर साईकिल से ससुराल कागदीपुरा धार जा रहा था। तब शाम के करीब 04:00 बजे दालिया घाटी के पास पीछे बावड़ी तरफ से दो काली पल्सर मोटर साईकिल पर 4 नये लड़के आये और फरियादी की मोटर साईकिल को लात मार दी, जिस पर फरियादी की पत्नी0 उसका मौसा नीचे गिर पड़े। उन चारों लड़कों ने मोटर साईकिल खड़ी कर फरियादी के पास आये और फरियादी को पत्थ र से मारपीट करने लगे तब फरियादी की पत्नीर आरती बचाने आई तो दूसरे लड़के ने उसको भी पत्थार मारा सामने सिर में चोट लगी दो लड़कों ने फरियादी की पेंट की जेब में हाथ डालकर 10000 रुपये निकाल लिये। दो लड़कों ने उसकी पत्नीफ आरती के पास जाकर मंगलसूत्र सोने का तथा जिओ कंपनी का मोबाईल भी छीन लिया। इतने में राजगढ़ तरफ से अंबा का डॉक्टकर व मुकाम अजनार आ गये तब चारों बदमाश उनकी मोटर साईकिल और हम लोगों से लूटपाट की हुई पैसे और संपत्ति लेकर राजगढ़ तरफ भाग गये। पुलिस थाना कोतवाली द्वारा धारा 394 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपी बलवीर, आरोपी भुरु से पूछताछ करने पर आरोपीगण ने बताया कि अपने साथी सुनील और दिनेश के साथ चारों ने मिलकर फरियादी के साथ लूटपाट की थी तीन आरोपीगण को पूर्व में न्यासयालय में पेश कर जेल भेज दिया गया था। दिनांक 21.10.2020 को आरोपी दिनेश पिता अमरसिंह निवासी हासलवड थाना जिला धार को गिरफ्तार कर आज दिनांक को न्याोयालय श्रीमान् मुख्यि न्यालयिक मजिस्ट्रे ट श्री गौरव प्रज्ञानन के न्या यालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी दिनेश को जेल वारंट बनाकर जेल भेज दिया गया।
शासन की ओर से संचालन श्री राजेन्द्रन पाल अलावा सहायकम जिला अभियोजन अधिकारी जिला झाबुआ द्वारा किया गया।
     

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.