भोपाल- 28 सीटों पर जारी मतगणना ने भाजपा को बढ़ी बढ़त मिलती जा रही है जिसमे भाजपा ने 17 सीटों पर शुरुबादी रुझान में आगे है जबकि कांग्रेस ने 7 सीटों पर बढ़त मिल रही है जिसमे ग्वालियर की तीनों सीटों पर भाजपा के प्रधुम्न,मुन्ना, इमारती आगे है जबकि अशोकनगर से भाजपा एव मुंगावली सीट से भी भाजपा आगे है
