उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत पर आज 11 बजे निकलेगा पोहरी में विजय जुलूस, जनता से आशीर्वाद लेंगे सुरेश राठखेड़ा
0
Wednesday, November 11, 2020
पोहरी। पोहरी विधानसभा से उपचुनाव में भाजपा से प्रत्याशी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आज ही विजय जुलूस निकलेगा। जिसमें सुरेश राठखेड़ा के साथ विजय में अहम भूमिका निभाने वाले भाजपा के पदाधिकारी सहित कार्यकर्तागण शामिल रहेंगे। यह विजय जुलूस सुबह 10.30 बजे राज्यमंत्री के निज निवास से प्रारंभ होगा, मुख्य बाजार से होते हुए विभिन्न गांवों से होते बैराड़ पहुंचेंगा। विजय जुलूस के दौरान अपनी जीत के बाद श्री राठखेड़ा जनता न केवल जनता का आभार व्यक्त करेंगे, बल्कि बड़े बुजुर्गों, माता-बहनों से आशीर्वाद भी लेंगे।
उल्लेखनीय है कि सुरेश राठखेड़ा द्वारा 22 हजार 254 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देकर विजयश्री प्राप्त की है। सुरेश राठखेड़ा को लगातार दूसरी बात जनता से अपना आशीर्वाद दिया है। खासबात यह है कि दूसरी बात जनता ने न केवल उन्हें जिताया है, बल्कि जमकर उन पर अपना प्यार और दुलार लुटाते हुए उन्हें ऐतिहासिक जीत तक पहुंचाया है।
Tags