अब इनके भाजपा में शामिल होने की चर्चा?


भोपाल। गुना से कांग्रेस नेता और पूर्व कांग्रेस विधायक मूल सिंह दादाभाई के बेटे हीरेंद्र सिंह  बीजेपी में शामिल हो सकते है। हीरेंद्र सिंह 5 फरवरी को समर्थकों के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं।

गुना में हीरेंद्र सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर बधाई के पोस्टर लगाए गए हैं। हालांकि एक निजी न्यूज से बातचीत में कांग्रेस नेता हीरेंद्र सिंह ने पोस्टर वाली बात और बीजेपी में शामिल होने की बात से इंकार किया है,लेकिन उन्होंने कहा कि कांग्रेस से उनकी नाराजगी है और अगर बीजेपी उन्हें मान सम्मान देती है तो वो बीजेपी ज्वॉइन करने पर विचार कर सकते हैं।

जयवर्धनसिंह के कंधे से कंधा मिलाकर चलने वालें हीरेन्द्र सिंह उर्फ बंटी बना भाजपा में शामिल की चर्चाए इस समय तेजी से चल रही है। बताया जा रहा है कि हीरेन्द्र सिंह की कांग्रेस में उपेक्षा की जा रही है। जानकारी के अनुसार हीरेन्द्र सिंह ग्रामीण एरिया में मजबूत पकड़ रखते हैं।

गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व फेसबुक के जरिये सोशल मीडिया पर बंटी बना की एक पोस्ट जमकर वायरल हुई थी उसमें बना ने कहा था कि मैंने चार महीने इंतजार किया की कोई राज परिवार से मेरे दर्द को समझे लेकिन अभिमान के वशीभूत किसी ने मेरी सुध नहीं ली और आज मैं मजबूर होकर अपना निर्णय लेने जा रहा हूं क्योंकि मुझे मेरा वजूद कायम रखना है बना ने आगे लिखा था कि दिग्विजय सिंह पिता तुल्य लेकिन वह मदद के लिए सामर्थ नहीं है । इस पोस्ट के वायरल होने बाद से ही भाजपा में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.