पोहरी। लोक निर्माण राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक सुरेश राठखेड़ा द्वारा लगातार ही पोहरी विधानसभा के भीतर विकास की गंगा बहाई जा रही है। उनके द्वारा विधानसभा में दिन प्रतिदिन भ्रमण कर न केवल लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है, बल्कि उनकी मांग और जरूरत के आधार पर विकास कार्यों को भी गति प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में राज्यमंत्री राठखेड़ा ने विगत दिवस अपने विधानसभा में लगभग 1 करोड़ 27 लाख 4 हजार के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। पोहरी विधानसभा में राज्यमंत्री द्वारा ग्राम पंचायत घटाई के ग्राम राजपुर में चेक डेम (कछियार वाले नाले पर) का भूमिपूजन किया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत वैसी के ग्राम राठखेड़ा में श्रीगोपाल कृष्ण मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु शिलान्यास एवं सामुदायिक भवन का शिलान्यास, ग्राम पिपरधार में श्रीराम जानकी मंदिर के जीर्णोद्धार एवं ग्राम पंचायत उपसिल के ग्राम कोलापुर में गौशाला के पास चैकडेम का भूमिपूजन किया।
उल्लेखनीय है कि पोहरी विधानसभा के इतिहास में सुरेश राठखेड़ा पहली बार राज्यमंत्री बने हैं जिसके बाद से पोहरी विधानसभा में राज्यमंत्री मप्र सरकार से एक से बढ़कर एक विकास की योजना अपनी विधानसभा में लेकर आ रहे हैं। योजनाओं में खर्च होने वाले बजट को भी राज्यमंत्री शासन-प्रशासन से जल्द स्वीकृत करा लेते हैं यही कारण है कि पोहरी विधानसभा में लगातार विभिन्न कार्यों को लेकर उनके द्वारा भूमिपूजन और शिलान्यास किए जा रहे हैं।
