: पेट्रोल,डीजल और घरेलू गैस के बढ़ते दामों को लेकर जनता की जेब पर पड़ रही है मार,
-पेट्रोल 100 रुपए लीटर हुआ पार तो डीजल 90 रुपए और घरेलू गैस हुई 800 रुपये पार।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आफाक अंसारी ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। तेल विपणन कंपनियों द्वारा लगातार डीजल पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी से जिले में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार चले गए। इधर डीजल के भाव 90.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। जनवरी से लेकर अब तक डीजल 5.74 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। वहीं पेट्रोल की बात करें तो जनवरी से अब तक इसके भाव में 6.02 रुपये प्रति लीटर की तेजी आई है एवं घरेलू गैस 800 पार पहुँच गई है।अतः इस बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस पोहरी के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापारियों एवं दुकानदारों से आधे दिन के बंद का आह्वान किया । इस प्रदर्शन में -
आफाक अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष पोहरी, संजीव शर्मा (बंटी भैया) जिला महासचिव, प्रधुम्न वर्मा जनपद अध्यक्ष , अखिल शर्मा जिला महासचिव , गोपाल यादव ब्लॉक उपाध्यक्ष, अंकित राजे युवा अध्यक्ष शहर, मोहर सिंह धाकड़ युवा अध्यक्ष ग्रामीण, अशोक सगर जिलाध्यक्ष AICW, सुमंत ओझा ब्लॉक महामंत्री, सतपाल धाकड़ मंडलम अध्यक्ष देवरीखुर्द, लखपत धाकड़ चकराना, शिवांश जैमिनी जिलाध्यक्ष यूथ सेवादल , राहुल यादव अध्यक्ष किसान कांग्रेस,दीपक गुप्ता कोषाध्यक्ष, अमन सिद्दीकी जिला सचिव युवा कांग्रेस, संजीव भदौरिया, गौतम सूर्येश,अतीक खान, सोनू खान कटरा, पुरुषोत्तम पिपलौदा, शादाब खान,अमित धाकड़,अबरार खान, समीर खान ,हांडा भाई एवं समस्त कांग्रेस के कार्यकर्तागण शामिल हुए।
