एनव्हीएसपी पोर्टल, वोटर हेल्पलाईन मोबाइल एप एवं वोट पोर्टल से डाउनलोड होगा ई-ईपिक


शिवपुरी,- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2021 का कार्य संपादित किया जाकर निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया गया है। आयोग द्वारा ई-मतदाता पहचान-पत्र मुद्रित किये जाने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देशिका जारी की है। जिसके तहत ई-ईपिक को एनव्हीएसपी पोर्टल, वोटर हेल्पलाईन मोबाइल एप एवं वोटर पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि ई-ईपिक निर्धारित तिथियों में पात्र मतदाताओं द्वारा डाउनलोड किया जा सकेगा। जिसमें 01 फरवरी 2021 से ऐसे सभी मतदाता जो निर्वाचक नामावली में पूर्व से दर्ज हैं तथा जिनका मोबाइल नंबर यूनिक हैं अन्यथा उन्हें ई-के.वाई.सी. करना होगा। इसके बाद वे ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि ई.आर.ओ. नेट पर सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के डिजिटल फार्म में भौतिक हस्ताक्षर अपलोड करें, जिससे कि ई-ईपिक पर प्रिंट आ सके।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.