कल इन फीडरों पर बन्द रहेगी विधुत सप्लाई
0
Monday, February 08, 2021
शिवपुरी-11 के.व्ही. टी.व्ही.टावर, विवेकानंद, जवाहर कालोनी, नीलघर चौराहा फीडर एवं 33 के.व्ही.मढ़ीखेड़ा, खरई फीडर पर 09 फरवरी को आवश्यक रख-रखाव के कार्य किए जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही.टी.व्ही.टावर एवं विवेकानंद फीडर पर प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिवशक्ति नगर, पटेल नगर, अशोक बिहार, विवेकानंद पुरम, डी.जे.साहब की कोठी, सहगल टेंट हाउस, पुराना रेलवे स्टेशन रोड़ से संबंधित क्षेत्र, 11 के.व्ही.जवाहर कालोनी फीडर पर प्रातः 8 बजे से दोपहर 01 बजे तक जाधव सागर रोड, स्टेडियम रोड, हवाई पटटी, महल सराय, जवाहर कालोनी, अम्बेडकर कालोनी से संबंधित क्षेत्र तथा 11 के.व्ही.नीलघर चौराहा फीडर पर दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक अहीरपुरा, राजपुरा रोड, गणेश गली, गुल्मबर, तारकेश्वरी कालोनी, बड़ा बाजार, मानक चौक, बजरिया मोहल्ला से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 33 के.व्ही. मढ़ीखेड़ा एवं खरई पर प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र मढ़ीखेड़ा एवं पड़ोरा से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र खरई एवं कार्या से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Tags
