केदारेश्वर पर आए भक्तों की चरण-पादुका उठाकर जीतू ने दिया सेवा का संदेश

महाशिवरात्रि के मेले में दर्शन करने पहुंचे हजारों भक्तगण
पोहरी। पोहरी से तीन किमी. दूर जंगल के बीचों बीच प्राकृतिक सुंदरता से लवरेज हजारों साल प्राचीन केदारेश्वर मंदिर स्थापित है, जहां प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के मौके पर मेले का आयोजन होता रहा है इस वर्ष भी शिवरात्रि के मौके पर मेले का आयोजन हुआ। भगवान शिव के दर्शनों के लिए सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया जो देर शाम तक जारी रहा। मेले में आए भक्तों की सुविधा के लिए राज्यमंत्री सुपुत्र युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा द्वारा भक्तजनों की चरण पादुकाएं रखवाने के लिए टेंट लगाया गया। जीतू राठखेड़ा अपनी टीम के साथ सुबह से ही मेले में पहुंच गए और माइक के माध्यम से टेंट में सभी भक्तजनों से अपनी-अपनी चरण पादुकाएं सुरक्षित रखने की अपील की। इस दौरान मेले में आने वाले भक्तों की चरण पादुकाएं जीतू राठखेड़ा द्वारा स्वयं उठाकर पॉलीथिन में रखी जा रही थी जिन पर नंबर अंकित थे और इसकी एक पर्ची पादुका जमा करने वाले को दी गई जिससे कि बाद में चरण पादुकाएं लौटाते समय में असुविधा न हो। देखने में आया कि अपनी-अपनी चरण पादुकाएं सुरक्षित रखने के बाद भक्तगण निसंकोच होकर शिवलिंग पर जल चढ़ाने जा रहे थे। प्राचीन समय से लगते आ रहे इस धार्मिक मेले में इस तरह का सेवा भाव का आयोजन पहली बार देखा गया। युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा द्वारा किए गए इस कार्य में कहीं न कहीं राजनैतिक चुनाव से पहले वादे की सेवा की झलक दिखाई दे रही थी। अमूमन देखा जाता है कि चुनाव नजदीक आने पर इस तरह के सेवा के कार्य राजनेताओं द्वारा किए जाते हैं, लेकिन जीतू राठखेड़ा सामान्य दिनों में अपनी टीम के साथ जनसेवा में जुटे हुए हैं। मेले में हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं ने जीतू और उनकी टीम की जनसेवा के इस कार्य की सराहना की।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.