हम लोग हर रविवार एक जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन करते हैं, जिसमें लोगों को जानवरों के प्रति सद्भावना का संदेश पहुंचाते हैंl हम लोग आवारा घायल जानवरों का रेस्क्यू करते हैं अभी तक हम लोगों ने 6 गाय और 8 कुत्तों का रेस्क्यू भी किया हैl और आगे भी करते रहेंगेl
अब आपसे एक अनुरोध है कि यदि आपको कोई भी असहाय घायल जानवर सड़कों पर या गली मोहल्लों में मिली तो कृपया हमसे संपर्क करें हमारे नंबर है (8319558277-मोहित धाकड़),(9131103015-ललित गर्ग)
और प्रतीक संडे हम जिस एक्टिविटी का आयोजन करते हैं उसमें आप में से कोई भी शामिल हो सकता है एक्टिविटी के सारे इंतजाम हमारी टीम की तरफ से किए जाते हैं आप बस अपना समय दीजिए और हमारे इस मुहिम को आगे बढ़ाने में सहयोग कीजिएl
