10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड जारी, स्कूल प्रिंसिपल कर सकेंगे डाउनलोड



भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ये एडमिट कार्ड एमपी ऑनलाइन पर अपलोड किए गए हैं। स्कूलों के प्राचार्य एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इस पर अपने हस्ताक्षर और मुहर लगाकर परीक्षार्थियों को वितरित करेंगे।

 नोटिस में कहा गया है कि शिक्षा मंडल की ओर से जारी ऑनलाइन एडमिट कार्ड में विषय या माध्यम में गलती होने पर एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर 15 अप्रैल तक निर्धारित शुल्क जमा करके सुधार कर सकेंगे।

एडमिट कार्ड ऐसे समय जारी किए गए हैं, जब कोरोना महामारी के कारण परीक्षाएं आयोजित होने को लेकर कई तरह की आशंकाएं हैं। शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 12 अप्रैल को जिला अधिकारियों से चर्चा के बाद ही होगा. इस चर्चा में मुख्यमंत्री जिला अधिकारियों से कोरोना की स्थिति जानेंगे।


 इसके बाद बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन पर फैसला लेगा. मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। 30 अप्रैल से 10वीं की और एक मई से 12वीं की परीक्षा शुरू होगी।


मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर ये तैयारियां जारी है। परीक्षार्थियों में शारीरिक दूरी को लेकर परीक्षा केंद्र से 500 मीटर के दायरे में अनुपूरक परीक्षा केंद्र बना सकते हैं। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले सैनिटाइजेशन अनिवार्य रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.