पोहरी- कोरोना के बढ़ते मामले अब ग्रामीण क्षेत्र में भी पुहंच गए है कोरोना के प्रति सरकार लगातार लोगो को जागरूक कर रही है लेकिन उसके बाद भी मामले बढ़ते ही जा रहे है आज प्राप्त जिले की रिपोर्ट में अभी तक 136 कोरोना मरीज मिले है जिसमे से 15 मरीज पोहरी बैराड़ सहित ग्रामीण क्षेत्र से आ रहे है आज प्राप्त रिपोर्ट में 15 मरीज में से पोहरी में 3,शिवकालोनी में 1 चकराना में 2 हिनोतिया में 1 बैराड़ में 6 टोड़ा में 1 सहित कुल 15 मामले सामने आए है अब खुद आपको लागातर जागरूक कर रहे है कि मास्क अवश्य लगाए
