पोहरी- जिले सहित तहसीलों में प्रतिदिन कोरोना के मामले आ रहे है और यहाँ मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है लेकिन इन मामले में तहसील क्षेत्र के मामले में प्रशासन एव स्वस्थ्य प्रवन्धक ध्यान नही दे रहे है पोहरी तहसील में प्रतिदिन कोरोना के मरीज मिले है जिसमे से ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेशन किया गया है लेकिन इन कोरोना मरीज या परिजन पर प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है जबकि मरीजों को घर मे बन्द हुई 3 से 4 दिन हो गए है स्वस्थ्य विभाग से कोई भी व्यक्ति मरीज को देखने नही पुहंच रहा है एव कोरोना पीड़ित परिवार जो बाहर नही निकल सकता उसकी दवा से लेकर दूध सहित अन्य व्यवस्था की जिम्मेदारी किस की है जबकि कोरोना पीड़ित परिवार को ही अस्पताल से दवा लानी पड़ती है डॉक्टर एक भी मरीज का हाल जाने नही आते है जबकि पीड़ित परिवार की ओर स्वस्थ्य विभाग कब ध्यान देगा। वही नगर परिषद का अमला सो रहा है पोहरी स्वस्थ्य विभाग तो अपनी मर्जी से चलता है प्रशासन का कोई ध्यान नही है जबकि प्रदेश की मुखिया शिवराज सिंह चौहान लगातर क्षेत्र में मरीजों की अच्छी व्यवस्था की मांग करते है लेकिन जमीन हकीगत अलग है अब देखना होगा प्रशासन इन कोरोना मरीज जो घर मे बन्द है उसकी व्यवस्था करता है या बड़े बड़े दावे हवा में किए जाएंगे
