युवा टीम के साथ मिलकर लोगों को कोरोना से बचाव हेतु कर रहे जागरुक
पोहरी। राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के पुत्र युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा द्वारा अपनी युवा टीम के सहयोग से पोहरी विधानसभा में लगातार भ्रमण कर लोगों को कोराना संक्रमण के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में जीतू राठखेड़ा अपनी टीम के साथ नरवर क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए महिला, पुरुषों और सभी बच्चों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया। आपकी सुरक्षा के लिए मैं झोली फैलाकर भीख मांगता हूं मास्क जरूर पहनें। जीतू ने कहा कि प्रतिदिन जिले में करोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, क्योंकि हम बहुत ज्यादा बेफिक्र हो गए हैं। हमें मास्क लगाने में भी परेशानी होती है, जबकि मास्क हमारी सुरक्षा है। अधिकांश लोग मास्क पुलिस के डर से पहनते हैं। उन्हें लगता है कि कहीं चालान ना हो जाए, जबकि यह हमारी सुरक्षा के लिए है। उन्होंने आह्वान किया कि जब भी घर से बाहर निकले मास्क अवश्य पहनें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार साबुन से हाथ धोएं। उन्होंने बच्चों को भी कहा कि वह भी अपने घर में अपने माता पिता अपने भाई बहनों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। जरूरत पडऩे पर ही घर से बाहर निकले। अत्यधिक भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
