पोहरी। अभी अभी खबर आ रही है कि पोहरी में भाजपा नेत्री प्रतिभा जैन के पति श्री महावीर प्रासद जैन जल मंदिर का कोरोना से जिला अस्पताल में मोत हो गई है। आपको बता दे कि जिला अस्पताल में काफी समय से इलाज चल रहा था इलाज के दौरान मौत हो गई है।
मौत की खबर के बाद जैन समाज मे शोक की लहर दौड़ गई पोहरी जैन समाज को एक बहुत बड़ी क्षति श्री महावीर प्रसाद जैन जल मंदिर रोड के जाने के बाद हुई है जैन समाज एवं सर्व समाज ने स्व महावीर प्रसाद जैन के दुखद निधन पर विनय श्रदांजलि अर्पित की है।
