पोहरी- जिले में जिस प्रकार से मामले बढ़ रहे है उसी तरह से तहसील एव ग्रामीण क्षेत्रों में भी पॉजीटिव मरीज मिलने लगे है आज जिले की पहली लिस्ट में 148 कोरोना मरीज मिले है तो पोहरी विकासखंड में भी 16 कोरोना मरीज मिले है इन मरीजों की बात करे तो अब ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिदिन कोरोना मरीज मिल रहे है आज प्राप्त रिपोर्ट में से पोहरी, बैराड़ थाना,टोरिया में 4 एव पोहरी पावर हाउस पर एक कृष्णगज छर्च बछोरा चकराना सहित अन्य ग्रामो में भी मरीज मिले है लेकिन इन मरीजों की प्रति प्रशासन की क्या जिम्मेदारी है यहां देखना होगा ।
जिस प्रकार से स्वस्थ्य विभाग मरीजों को दवा देकर भूल जाता है कोरोना मरीज के लिए न तो पोहरी स्वस्थ्य विभाग से कोई फोन जाता कि आपकी तबीयत कैसी है सिर्फ दवा देकर अपने कर्तव्य का पालन पोहरी अस्पताल प्रवंधन करता नजर आ रहा है उसके बाद मरीज की चिंता मरीज खुद करे
