फ्लैग मार्च निकाल पुलिस-प्रशासन कर रहा आमजन से कोरोना कफ्र्यू पालन का आह्वान

 





शिवपुरी। पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार जारी 5 दिनों के कोरोना कफ्र्यू का पालन कराने को लेकर स्वयं की सतत मॉनीटिंरिंग की जा रही है। यही कारण है कि लगातार दो दिनों से जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशाासन द्वारा भी कोरोना की चैन तोडऩे को लेकर जारी कोरोना कफ्र्यू को सफल बनाया जा रहा है और इस दौरान फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस प्रशासन द्वारा आमजन से भी कोरोना कफ्र्यू के नियमों का पालन करने का आह्वान किया जा रहा है। 


पुलिस के द्वारा माधवचौक  चौराहे पर माईक के माध्यम से राहगीरों व आमजन को सूचित किया जा रहा है कि कोरोना का फेज 02 गंभीर है ऐसे में कई पुलिसकर्मी स्वयं इस कोरोना की चपेट में आ चुके है और लगातार कहीं ना कहीं कोरोना के गंभीर परिणामों के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है इसलिए आमजन से अपील है कि वह घरों में ही रहें, सुरक्षित रहें, सोशल डिस्टेंस, मास्क और सेनेटाईज बार-बार जरूर करें ताकि कोरोना से बचाव हो सके। इसके अलावा स्वयं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, एसडीएम अरविन्द वाजपेयी, एएसपी प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी सुधीर सिंह कुशवाह, सीएमएचओ डॉ.ए.एल.शर्मा, टीआई कोतवाली बादाम सिंह यादव, फिजीकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़, देहात थाना प्रभारी सुनील खेमरिया, यातायात प्रभारी रणवीर यादव, सूबेदार गायत्री इटौरिया, नीतू अवस्थी, प्रियंका घोष आदि पुलिस व प्रशासनिक अमला नगर के विभिन्न क्षेत्रों में माईक एनाउसमेंट के माध्यम से आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहा है और भयावह परिणामों के बताकर आमजन को कोरोना बचाव के संबंध में जानकारी भी उपलब्ध करा रहा है ताकि हरेक व्यक्ति में अपने-अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहें। 




 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.