शिवपुरी। कोलारस-मानीपुरा रोड पर गल्ला की दुकान खोलकर बिना मास्क मिले दुकानदार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा कोरोना कफ्र्यू में भी होटल खोलकर ग्राहक को बिठाकर खाना खिलाने पर एसडीएम कोलारस ने दो होटल सील करा दिए हैं।
जानकारी के अनुसार शहर के मानीपुरा रोड पर अंकित वैश्य पुत्र रामजीलाल वैश्य निवासी जगतपुर मानीपुरा रोड पर अपनी गल्ले की दुकान पर बिना मास्क लगाए मिला। दुकान के आगे बिना गोल घेरे और बिना सेनेटाइजर के संचालित कर रहा था। कोरोना कफ्र्यू में दुकान संचालित करने पर पुलिस ने कोलारस थाने में भादंसं 1860 की धारा 188, 269, 270 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। मानीपुरा पर शर्मा होटल संचालित मिला और मास्क भी नहीं लगाया था। बिठाकर लोगों को भोजन खिलाया जा रहा था। इसी तरह गुरुकृपा भोजनालय भी खुला था और ग्राहक को बिठाकर खाना खिलाया जा रहा था।
दोनों होटलों को सील करा दिया। वहीं सूचना मिली कि शिवहरे किराना स्टोर पर चोरी से सामान बेचा जा रहा है। यहां पान मसाला पाउच के दाम भी ज्यादा वसूले जा रहे थे इसलिए दुकान को सील करा दिया है।
कोरोना कफ्र्यू में पान मसाला गोदाम पर पुलिस औचक कार्यवाही
पकड़ा डेढ़ लाख रूपये का मामल बरामद
कोरोना कफ्र्यू के बीच होने वाली कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में रविवार केा पुलिस को जरिए मुखबिर के सूचना मिली कि एमएम हॉस्पिटल के समीप नबाब साहब रोड़ पर अवैध रूप से पान मसाला की कालाबाजारी हो रही है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो पान मसाला विक्रेताओं को पकड़ा गया है और करीब डेढ़ लाख रूपये का पान मसाला भी बरामद करते हुए जब्ती में लिया है। थाना कोतवाली ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कोतवाली को जरिए मुखबिर के सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र परिसर में अवैध रूप से पान मसाला की कालाबाजारी की जा रही है। इस सूचना पर रविवार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की तो वहां देखा कि एक दुकान से पान मसाला की बिक्री की जा रही है जिस पर पान मसाला विक्रेताओं के यहां पुलिस की इस दबिश में डेढ़ लाख रूपये का पान मसाला बरामद करते हुए जब्ती में लिया है तो वहीं दो दुकान विक्रेताओं के विरूद्ध इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
बताया गया है कि यातायत प्रभारी रणवीर यादव को यह जानकारी अपने मुखबिर तंत्र से मिली थी जिस पर उन्होंने पुलिस थाना केातवाली को सूचना दी और कोरोना कफ्र्यू के बीच पान मसाला गोदाम पर दबिश देकर दो आरोपियों को पकड़ते हुए इस कार्यवाही को अंजाम दिया। बताया गया है कि पान मसाला विक्रेताओं के द्वारा दोगने दामों में चोरी छुपे पान मसाला का विक्रय कर रहे है जिस पर पुलिस ने इन्हें पकड़ा और पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार करते हुए माल बरामद किया है
इस पान मसाला की बिक्री तलघर में बने गोदाम से की जा रही थी जिस पर चोरी छुपे दोगने गोदाम से पानमसाला के विक्रय होने की सूचना पुलिस को मिली और यह दबिश देकर कार्यवाही की गई।
