24 घन्टे में देश मे मिले 2 लाख 34 हजार से ज्यादा मामले,1338 की मौत, मध्यप्रदेश 11 हजार के पार


दिल्ली- देश मे लोग प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित हो रहे है उसके बाद भी मास्क एव दो गज की दूरी का पालन नही कर रहे है
कोरोना की दूरी लहर में प्रतिदिन लगातार मामले बढ़ रहे है यहां मामले दिन प्रतिदिन नए आंकड़े सामने आ रहे है जबकि खुद भी व्यक्ति को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है मास्क लगाना अवश्य है लेकिन लोग इस नियम का पालन नही कर रहे है इस लिए प्रतिदिन मामले बढ़ते ही जा रहे है 24 घंटे में देश मे 2 लाख 34 हजार 2 मामले सामने आए है  वही 1338 लोगो की मौत हुई है वही मध्यप्रदेश में भी यहां आकंड़ा बढ़ते ही जा रहे है 24 घन्टे में 11045 नए मामले सामने आये है वही 60 लोगो की मौत हुई है वही 7496 लोग सही हुए है
मामले 

 देश मे अब मामले में दूसरी लहर में सबसे बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिले है
 ये आंकड़े* covid19india.org * से लिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.